आज़मगढ़ 07 जून 2017 -- जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद के विकास कार्यो की प्रगति सम्बन्धी समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य आपूर्ति, तहसील दिवस प्रकरण, स्वास्थ्य, विकास, सिचांई, विद्युत आपूर्ति, मनरेगा, डूडा, पंचायतीराज आदि विभागों से सम्बन्धित बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि 2011 की सामाजिक, आर्थिक जनगणना के आधार पर ग्रामसभा में पात्रता के आधार पर 74 प्रतिशत परिवारो को खाद्य सुरक्षा के दायरें में लाते हुए राशन वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी राशन वितरण दुकान को अन्य दुकान से सम्बद्ध नही किया जायेगा। वितरण सम्बन्धी समस्यायों से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के माध्यम से वितरण तथा राशन कार्डो का सत्यापन कराया जायेगा। तहसील दिवस प्रकरण तथा आईजीआरएस पोर्टल से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध ,में जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी मामला यदि एक सप्ताह में निस्तारित नही होगा तो सम्बन्धित अधिकारी पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि तालाबों की खुदाई को गति प्रदान करें जिससे जल संचयन का लक्ष्य समयबद्ध तरीकें से प्राप्त किया जा सकें। जिलाधिकारी ने जनपद के विद्युत विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को आंधी के दौरान हुई क्षति की पूर्ति करते हुए विद्युत व्यवस्था अतिशीघ्र बहाल करने तथा दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन समयबद्ध तरीकें से करना सुनिश्चित करें जिससे शासन के मंशा के अनुरूप जनपद के विकास कार्यो को गति प्रदान की जा सकें। इस अवसर पर भूमि अध्याप्ति अधिकारी दिवाकर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment