आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के चक बिलिन्दा गांव से गत दो जून को लापता हुई अधेड़ महिला का अधजला शव गुरुवार की सुबह क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्ठे पर बने मजदूरों की झोपड़ी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। सिधारी क्षेत्र के चक बिलिन्दा ग्राम निवासी पंचम यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी की मानसिक हालत कुछ समय से खराब चल रही थी। परिजन अपने स्तर से बीमार महिला का इलाज करा रहे थे। गत दो जून को सुमित्रा घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन अपने स्तर से उसके मिलने के हर संभावित ठिकानों पर तलाश किए लेकिन उसका पता नहीं चला। लापता महिला की गुमशुदगी भी परिजनों द्वारा सिधारी थाने में दर्ज कराई गई थी। गुरुवार की सुबह सिधारी क्षेत्र के बुदैठा व तिलकूपुर गांव के बीच स्थित ईंट-भट्ठे पर बने मजदूरों की झोपड़ी में महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त सुमित्रा के रूप में की। शव से उठ रहे दुर्गंध के चलते अनुमान लगाया गया कि घटना कई दिनों पहले की है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment