आजमगढ़ : जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र अंतगर्त एक गांव में मंगलवार की रात पीछा कर रहे तीन युवकों पर पशु तस्करों ने लोहे के राड और चाकू से हमला बोलते हुए उन्हें घायल कर दिया। तस्कर भैंस चुराने में नाकाम होने से गुस्साए हुए थे। घायल तीनों युवकों को सीएचसी कोल्हूखोर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने एक युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर गांव निवासी सुधरेज गोंड़ की भैंस मंगलवार की रात दरवाजे पर बंधी थी। रात करीब एक बजे एक पिकअप पर सवार पांच पशु तस्कर पहुंचे और भैंस खोलकर पिकअप पर लाद रहे थे। रात करीब एक बजे सुधरेज की नींद खुल गई। भैंस चोरी होते देख सुधरेज शोर मचाने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर बेटा रमेश (28), भतीजा अजय (24) और पड़ोसी दिलीप यादव (25) जग गए और यह तीनों तस्करों को दौड़ा लिया। लोगों को आते देख तस्कर भैंस छोड़कर पिकअप में बैठे और भागने लगे। तस्करों को भागते देख रमेश, अजय और दिलीप बाइक से पीछा करने लगे। बड़ैला ताल के पास सुनसान स्थान देखकर तस्करों ने पिकअप रोक दिया। तभी यह तीनों वहां पहुंच गए। तस्कर पीछा कर रहे इन तीनों युवकों पर लोहे की सरिया और चाकू से हमला कर इन्हें घायल कर दिया। खून से लथपथ यह तीनों युवक मौके पर पड़े रहे। जबकि तस्कर भाग निकले। उधर इन तीनों युवकों की तलाश में पहुंचे घर वाले इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हूखोर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाक्टर ने रमेश गोंड़ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अजय और दिलीप का इलाज वहीं पर चल रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती रमेश गोंड़ की हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ सदर सच्चिदानंद ने बताया कि सुधरेज गोंड़ की तहरीर के आधार पर जहानागंज कस्बा निवासी जुम्मन को नामजद और उसके अज्ञात साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment